नैनीताल। मानसून का असर कम होने के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं इस साल भी 15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली संचालन की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं
इस बार हेली सेवाओं के तहत केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक किराया देना होगा यूकाडा ने डीजीसीए के निर्देश पर शटल सेवाओं की संख्या घटा दी है और टिकट दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए 12444 रुपए फाटा से 8900 रुपए और सिरसी से 8400 रुपए तय किए गए हैं जबकि हेमकुंड साहिब की हेली सेवा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि 30 प्रतिशत शटल ऑपरेशन कम होने के कारण हेली ऑपरेटरों को होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए टिकटों में यह वृद्धि की गई है यात्रियों की सुविधा के लिए बुकिंग 10 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर शुरू हो जाएगी और सात हेली ऑपरेटर के माध्यम से रोजाना आठ घंटे की फ्लाइंग कराई जाएगी जिससे दूसरे चरण में यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से दर्शन की सुविधा मिल सके
