देश के हालात को लेकर सतर्क हुआ उत्तराखंड, यूपीसीएल ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द, लीव पर गए कर्मचारी भी आए वापस

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देश के हालात को देखते हुए उत्तराखंड में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। देश…

1200 675 24126142 thumbnail 16x9 hgfd55

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देश के हालात को देखते हुए उत्तराखंड में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। देश और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। और इसे लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भी एक अहम फैसला लिया है।

यूपीसीएल ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विभाग की तरफ से साफ कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब कोई भी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। और पहले से ली गई छुट्टियों को भी तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाता है।

यह आदेश बिजली विभाग के ऑपरेशन डायरेक्टर की तरफ से जारी किया गया है। और कहा गया है कि देश के हालात ऐसे हैं। जहां किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है। इसलिए हर विभाग को पहले से तैयार रहना होगा।

राज्य में बिजली सप्लाई का काम यूपीसीएल ही देखता है। और इस वक्त सरकार चाहती है कि किसी भी सूरत में बिजली की आपूर्ति में कोई रुकावट न आए। इसलिए कर्मचारियों की मौजूदगी बेहद जरूरी मानी जा रही है।