हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां खेलने के दौरान एक एक 10 वर्षीय बच्ची को फांसी लग गई। अस्पताल ले जाने तक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र के झंडा चौक स्थित मदन सिंह की 10 वर्षीय बेटी अंचिता अपने दो छोटे भाईयों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में बच्ची को दोपट्टे से फांसी लग गई। यह देख उसके दोनों भाईयों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख पुकार सुन पड़ोस के लोग कमरे में पहुंचे तो बच्ची दोपट्टे से बने फंदे में लटकी थी। किसी तरह लोगों ने बच्ची को फंदे से उतारा और पास की नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका का पिता मदन निजी स्कूल की बस चलाता है तथा उसकी पत्नी प्राइवेट कंपनी में काम करती है। गुरुवार को पति-पत्नी दोनों अपने काम पर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने के दोनों घर पहुंचे। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। पंचायतनाम के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

