Uttarakhand- इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 13 को

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

37ea1cc40ced40c55227c3d96d19cd7e

holy-ange-school

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 अगस्त 2021

ezgif-1-436a9efdef

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 13 अगस्त को इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। खेल निदेशालय, उत्तराखंड के सौजन्य और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय की ओर से यह आयोजन सुबह 6.30 बजे से सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।

 
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि इंडिया फ्रीडम रन में भागीदारी करने वालों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर और 65 वर्ष से नीचे होनी चाहिए। इसके लिए 13 अगस्त की सुबह 6 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंजीकरण कराना जरूरी है।

 बताया कि की फ्रीडम रन खेल मैदान से शुरू होकर उसके दो चक्कर लगाने के बाद नगर के चंद चौराह व टकाना चौराहा से कलक्ट्रेट रोड होते हुए वापस स्टेडियम का एक चक्कर लगाने के बाद समाप्त होगी। दौड़ में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वालों का पुरस्कृत किया जाएगा।

Joinsub_watsapp