खेल समाचार-:उत्तर प्रदेश रॉकेट्स ने उत्तराखंड वरियर्स को 31 रनों से हराया

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read
मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्राप्त करते ऑलराउंडर
IMG 20181222 WA0023
मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्राप्त करते ऑलराउंडर संजीव

रिपोर्टर- मैडी मोहन कोरंगा                            #  दिनेशपुर में नेेेेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट  प्रतियोगिता का शुभारंभ                                                  उधमसिंहनगर/दिनेशपुर- डिसेबल स्पॉटिंग सोसायटी व नगर खेल समिति के द्वारा उधमसिंहनगर के दिनेशपुर में आयोजित नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार व डिसएबल सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व संरक्षक सुरेश परिहार व अर्जुन पुरस्कारी मनोज सरकार के द्वारा किया गया। वही उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के टीमो का स्वागत नगरपंचयात अध्यक्ष सीमा सरकार, मनोज सरकार, के द्वारा हरी झंडी दिखाकर व ncc कडेटर के मार्च पास्ट के साथ हुई। उत्तराखंड वॉरियर्स व उत्तर प्रदेश रॉकेट्स के बीच हुए शुभारंभ मैच के दौरान उत्तराखंड वॉरियर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उत्तरप्रदेश रॉकेट्स की टीम ने संजीव (50) व मनीष(20 ) व अतिक्त (31) के रनों की बदौलत 20 ओवर में 132 रन बनाए।उत्तराखंड वॉरियर्स की ओर से मनीष ने 3 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड की टीम की शुरुवात खराब रही। उत्तराखंड के 4 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए । दीपु राणा ( 18 रन ) और उपकप्तान धन सिंह कोरंगा (31रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की परन्तु 17वे ओवर में धन सिंह कोरंगा के आउट होते ही टीम की जीत की आस टूट गई और टीम 101 रनों पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश ने मैच 31 रनों से जीत लिया। संजीव को ऑलरॉन्डर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। निर्णायक की भूमिका सौरभ मालिक व विश्वनाथ ने निभाई।आज 22 दिसम्बर को महाराष्ट vs राजस्थान, उत्तराखंड vs दिल्ली, गुजरात vs महाराष्ट के बीच मैच खेले जाने है। इस दौरान डिसेबल स्पोर्टिंग सोसायटी के उत्तराखंड कोऑर्डिनेटर हरीश चौधरी, नगर खेल समिति अध्यक्ष मनोज मंडल, आदि उपस्तिथ रहे।

Joinsub_watsapp