shishu-mandir

अच्छी खबर- उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय में शुरू होगा मीडिया मैनेजमेंट कोर्स, युवाओं को मिलेगी रोजगार परक शिक्षा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा। पहाड़ के युवाओं के बेहतर भविष्य, शिक्षा की गुणवत्ता और अंग्रेजी की बढ़ती वाक्पटुता के मद्देनजर अल्मोड़ा में मौजूद उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय युवाओं के चौमुखी विकास के लिए और नौकरी के बहुआयामी विकल्पों हेतु कई प्रकार के कोर्स को लांच कर रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष से एक वषीऺय “डिप्लोमा इन इंग्लिश प्रोफिशिंयंसी पर्नसनैलिटी पाॅलिशिंग एण्ड मीडिया मैनेंजमेंट” कोर्स की भी शुरूआत की जा रही है। जिसमें विद्यार्थी अंग्रेजी बोलने के साथ साथ व्यैतित्व विकास और मीडिया की बुनियादी बातों का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेगें। इस कोर्स को हर वो व्यक्ति जो अपने व्यक्तित्व का सर्वागींण विकास चाहता है, अंग्रेजी में मजबूत पकड़ बनाना चाहता है अथवा जनसंचार और मीडिया जगत की मूलभूत जानकारियों को प्राप्त करना चाहता है, कर सकता है। बता दें कि ये कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है और इस कोर्स को करने की न्यूनतम योग्यता इण्टर मीडिएट है।

इस कोर्स को उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय और इन.मी एकेडमी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जायेगा। इसके अलावा इन.मी एकेडमी आवासीय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास से अंग्रजी बोलने में उन्हे सक्षम बनाने के लिए स्टूडेंट डिवेलम्पमेंट सेल की स्थापना भी आवासीय विश्वविद्यालय में कर रहा है जिसका भविष्य में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इन.मी एकेडमी के संस्थापक डाॅ. हर्शवर्धन पंत जो किंगस काॅलेज लंडन में प्रोफेसर भी है का मानना है कि इस कोर्स से पहाड़ के युवाओं के हुनर को एक बेहतर मंच मिलेगा साथ ही उन्हे मीडिया जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों से रूबरू होने का एक सुनहरा मौका भी मिलेगा। वहीं इस कोर्स के संयोजक राहुल पंत ने बताया कि कोर्स का प्रथम सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा जिसमें किंगस काॅलेज लंडन, आक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी, आई आई एम, बिट्स पिलानी, सेंट स्टीफन काॅलेज दिल्ली से जुड़े विशेशज्ञ अपने अनुभव बाटेंगे। साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट हेतु कम्पनियों एंव मीडिया हाउस को आमंत्रित किया जायेगा।