UP: अखिलेश यादव के भाई के साथ करोड़ों की ठगी, पैसे मांगे तो दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, जानें पूरा मामला

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के भाई और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ करोड़ों…

n67256208717525659934096ade0bdb82727e8cd9f52cbf6e3bbd540d3553f90d44513ee512fc3d8b3a13e6

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के भाई और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने उन्हें निवेश के नाम पर झांसे में लेकर करोड़ों रुपए की ठगी करी और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उन्हें बदनाम करने के लिए भी धमकाया गया।


इतना ही नहीं आरोपी ने पोक्सो एक्ट के तहत उन्हें फंसाने की भी धमकी दी और एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। यह मामला गौतम पल्ली थाने क्षेत्र में दर्ज कराया गया है।

आरोपी का नाम कृष्णानंद पांडे है जो चिनहट इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है की प्रतीक यादव ने शिकायत में कृष्णानंद के अलावा उसकी पत्नी और पिता को भी इस धोखाधड़ी में शामिल बताया है। प्रतीक यादव का कहना है कि उनकी मुलाकात कृष्णानंद पांडे से 2011 12 के दौरान हुई थी।


इसके बाद आरोपी ने रियल स्टेट के नाम पर एक कंपनी बनाई और उन्हें बताया कि लखनऊ के शहीद पथ क्षेत्र में जमीन खरीदने से भविष्य में काफी मुनाफा होगा। इसी झांसे में आकर प्रतीक ने साल 2015 में एक कंपनी में निवेश किया जिसमें वह प्रमोटर भी थे और कृष्णानंद निदेशक थे
समस्या तब शुरू हुई जब प्रतीक ने अपने निवेश की रकम वापस मांगी। पहले तो टालमटोल किया गया लेकिन बाद में आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। प्रतीक यादव का कहना है कि पैसे मांगने पर कृष्णानंद ने उन्हें पॉक्सो एक्ट में फंसाने और बदनाम करने के लिए एक फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में चार करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग भी की गई।


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जबरन वसूली की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।