लखनऊ जानकीपुरम के खरगापुर जागीर में चोरों ने बंद मकान से लाखों रुपए की नगरी और जेवर चोरी कर लिए। भागने से पहले कर रसोई में भी गए और फ्रिज में रखे हुए ड्राई फ्रूट्स भी खाए। इसके बाद सारा सामान लेकर फरार हो गए।
रात को व्यवसायी जब अपने घर वापस लौटा तो उसे चोरी के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। व्यावसायी का कहना है की नगदी और जेवरात मिलाकर कुल करीब एक करोड रुपए का सामान चोरी हुआ है
जानकीपुरम के खरगपुर जागीर में व्यवसायी दुर्गेश मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। उनका इलाके में ही पेट्रोल पंप भी है। दुर्गेश ने बताया कि 28 मई को वह परिवार के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए बेंगलुरु गए थे।
रात में वह परिवार के साथ जब वापस लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था अंदर गए तो एक दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था जबकि पिछले दरवाजे की कुंडी नीचे फर्श पर टूटी हुई थी। कमरे में पहुंच कर देखा तो अलमारी और बेड में रखा सामान पूरा बिखरा पड़ा था।
चोर भूतल और पहली मंजिल पर बने दो कमरों से करीब 2.50 लाख रुपये की नकदी के साथ ही पुश्तैनी जेवरात, महंगी साड़ियां, ब्लूटूथ स्पीकर चोरी कर ले गए। तीसरे कमरे का सामान भी इधर उधर फेंक दिया।
दुर्गेश के मुताबिक, करीब एक करोड़ रुपये की चोरी हुई है। चोर घर की बाउंड्री कूदकर अंदर घुसे थे। वहीं, घटना से इलाके के व्यापारियों में रोष है।
व्यापारी नेता के के स्वास्थ्य समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से जल्द घटना की जांच करने के लिए मांग की। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड घटनास्थल के साक्ष्य भी एकत्रित किए गए। जानकीपुरम इंस्पेक्टर विनोद तिवारी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।
आसपास के लेकर सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। घटना किस रात की है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। राजफाश के लिए नार्थ जोन की क्राइम टीम को भी लगाया गया है।
दुर्गेश के परिवारजन ने बताया कि चोर पहली मंजिल पर बने रसोई घर में भी गए थे जहां फ्रिज में रखे मेवे खा गए। साथ ही उन्होंने हाल में बीड़ी पीकर भी फेंकी थी जो सोफे पर पड़ी मिली। कमरे में एक गद्दे के नीचे चोर का गमछा भी मिला है।
