शादी से पहले असामान्य व्यवहार पर उमा रघुवंशी को संदेह, अब अनीता पर टिकी जांच की नजर

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज जहां पूरे देश में सुनाई दे रही है, वहीं इस मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे सामने आ रहे…

n66855768217500588943157dc2ec060e10a4900faa9931aa6314b6714fb1b9620710616ae9e7c43f39e4a9 1

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज जहां पूरे देश में सुनाई दे रही है, वहीं इस मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बीच राजा की मां उमा रघुवंशी ने अब एक नई मांग उठाते हुए कहा है कि शिलांग पुलिस को सोनम की भाभी अनीता से भी तत्काल पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 मई को राजा की आखिरी बार अनीता से फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक उस बातचीत का कोई उल्लेख तक नहीं किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उस दिन क्या बात हुई थी और क्यों उस पर अब तक पर्दा पड़ा हुआ है। उमा ने साफ कहा कि वह उस बातचीत के सामने आने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि उसमें कई राज छिपे हो सकते हैं।

उमा रघुवंशी ने शिलांग पुलिस की जांच की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जरूर पहुंचेगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जांच को सही दिशा में ले जाने के लिए उन सभी लोगों को कड़ाई से पूछताछ के दायरे में लाया जाए, जो सोनम के नजदीकी हैं और जिनका इस पूरे घटनाक्रम से कोई न कोई संबंध रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में सोनम की भाभी अनीता की भूमिका को बेहद अहम बताया और कहा कि पुलिस को इस पहलू को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उमा रघुवंशी ने यह भी बताया कि शादी से पहले कई ऐसे संकेत मिल रहे थे जो अब जाकर समझ में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब शादी के दौरान महिला संगीत की योजना बनाई जा रही थी, तब कपल डांस को लेकर उनकी सोनम की मां संगीता से बातचीत हुई थी। राजा चाहता था कि वह शादी के इस समारोह में अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर एक छोटा सा डांस करे, लेकिन सोनम की मां ने साफ मना कर दिया। उस समय हमने सोचा कि शायद वह पारंपरिक सोच रखती हैं, इसलिए ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन आज लगता है कि उस इनकार के पीछे भी कुछ और वजह रही होगी।

उमा कहती हैं कि शादी तय होने के बाद जब भी राजा सोनम को मूवी दिखाने या बाहर कहीं घूमने ले जाने की बात करता था, तो सोनम के घरवालों की तरफ से कोई न कोई बहाना बना दिया जाता था। कभी कहा जाता कि सोनम की तबीयत ठीक नहीं है, तो कभी सिर दर्द की बात कही जाती। यहां तक कि धीरे-धीरे ये सिलसिला इतना बढ़ गया कि राजा ने खुद ही इन बातों का ज़िक्र करना छोड़ दिया। अब पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि सोनम के परिजन जानबूझकर दोनों को अकेला नहीं छोड़ते थे और शायद उन्हें उस साजिश की पूरी जानकारी थी, जो बाद में राजा की जान ले गई।

इस बीच शिलांग पुलिस की जांच इंदौर में तेज़ी से चल रही है। इस हत्याकांड में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, राज का दोस्त विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत शामिल हैं। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। आठ दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने विशाल, आनंद और आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि सोनम और राज कुशवाहा को दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

बीते गुरुवार को जांच में एक नया मोड़ तब आया जब एक कैब ड्राइवर पीयूष सामने आया, जिसने यह स्वीकार किया कि वह सोनम को इंदौर से गाजीपुर लेकर गया था। उसने पूरी यात्रा के दौरान की घटनाएं क्राइम ब्रांच के सामने रखीं, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इस खुलासे के बाद अब एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ की कहानी भी जांच में जुड़ गई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि शादी के बाद एक लड़की लगातार सोनम के संपर्क में थी और यहां तक कि राजा की हत्या से ठीक पहले भी उनकी बातचीत होती रही। इससे पुलिस को शक है कि यह लड़की भी इस हत्या की साजिश में किसी न किसी रूप में शामिल हो सकती है।

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि सोनम, राजा की फैमिली से शादी तय होने के बाद भी कोई संवाद नहीं रखती थी। वह न तो किसी से खुलकर बात करती थी और न ही पारिवारिक रिश्तों में दिलचस्पी लेती थी। अब जब यह सारा घटनाक्रम सामने आ रहा है, तब जाकर उमा रघुवंशी को महसूस हो रहा है कि उनके बेटे को एक साजिश के तहत फंसाया और खत्म किया गया। उनका कहना है कि जब तक हर उस व्यक्ति से पूछताछ नहीं होती, जो इस कहानी का हिस्सा रहा है, तब तक उन्हें चैन नहीं मिलेगा।

फिलहाल उमा रघुवंशी की एक ही मांग है कि शिलांग पुलिस सोनम की भाभी अनीता से पूछताछ कर सच्चाई सामने लाए और इस हत्याकांड में शामिल हर व्यक्ति को कठोर सज़ा दिलाए, ताकि उनके बेटे राजा को न्याय मिल सके और एक मां की पीड़ा को सुकून।