अल्मोड़ा नगर निगम को पार्षदों का अल्टीमेटम, दो दिनों में पूर्व की तीन मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो होगा क्रमिक अनशन

अल्मोड़ा:: नगर निगम के पार्षदों की बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर ठोस कार्यवाही नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई गई। स्वर्गीय‌ विजय‌ जोशी सभागार…

Screenshot 2025 0907 143059


अल्मोड़ा:: नगर निगम के पार्षदों की बैठक में जनप्रतिनिधियों की मांग पर ठोस कार्यवाही नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई गई।


स्वर्गीय‌ विजय‌ जोशी सभागार में पार्षदों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में समस्त पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन को स्पष्ट रूप से तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु एक माह का समय दिया था।


वक्ताओं ने कहा कि पार्षदों ने नगर आयुक्त व लेखा अधिकारी की तत्काल नियुक्ति करने, निर्माण कार्यों से संबंधित बजट की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन किए जाने तथा आवारा पशुओं व बंदरों को पकड़ने हेतु आवश्यक बजट का त्वरित आवंटन करने की मांग उठाई थी, परंतु खेदजनक है कि समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद अब तक नगर निगम द्वारा किसी भी बिंदु पर गंभीरता नहीं दिखाई गई।


यह रवैया वार्डवासियों की समस्याओं की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों के निर्णयों का अपमान है। बैठक के निर्णय‌ की जानकारी पार्षद वैभव पांडे ने दी, उन्होंने बताया कि नगर निगम की इस लापरवाही से पार्षदगणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
बैठक में पार्षदगणों ने चेतावनी दी कि यदि अगले 2 दिनों के भीतर हमारी तीनों मांगों पर ठोस और लिखित निर्णय नहीं लिया गया, तो बुधवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा और आंदोलन को उग्र रूप भी दिया जाएगा।
इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
बैठक में पार्षद चंचल दुर्गापाल, अंजू बिष्ट, मधु बिष्ट,वैभव पाण्डेय, हेम तिवारी, विकास कुमार, भूपेंद्र जोशी, मुकेश कुमार डैनी, रोहित सिंह कार्की, कुलदीप मेर, प्रदीप कुमार, गुंजन सिंह चम्याल, दीपक कुमार, अनूप भारती, कमला किरोला, नवीन चंद्र आर्य , विजय भट्ट, जानकी पांडे, इंतक़ाब कुरैशी आदि पार्षद उपस्थित थे।