यूकेडी का आरोप:: जनता को गुमराह करने वाला रहा सीएम का दौरा

अल्मोड़ा। 06 सितंबर 2021- उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा दौरे को जनता को गुमराह करने का दौरा…

9d45f4f1d66056f297215842b2f2da1f

अल्मोड़ा। 06 सितंबर 2021- उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा दौरे को जनता को गुमराह करने का दौरा बताया।

जोशी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी गुनाहगारों को पनाह देने वाली पार्टी बन चुकी है, उत्तरप्रदेश के भू माफ़िया और हत्या के आरोपी आज धामी जी की पनाह में अल्मोड़ा जिले में ही काफी फूल फल रहे है और बीजेपी उनकी ढाल बनी नजर आ रही है।

यूकेडी प्रभारी ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल जनता के बीच जाकर बीजेपी का ये चेहरा अवश्य दिखाएगी , वहीं उन्होंने  मुख्यमंत्री पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया उन्होंने मुख्यमंत्री के चुनाव के एजंडे पर कड़ी टिप्पणी व्यक्त करते हुवे कहा कि मुख्यंत्री पहले महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही जनता की सुध लें उसके बाद विकास के एजेंडे पर बात करें।