shishu-mandir

समस्याओं के निस्तारण को लेकर यूकेडी ने निकाला क्रांति मार्च ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण की उठाई मांग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
ukds1
Screenshot-5

अल्मोड़ा-अगस्त क्रांति के मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल ने विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण के लिए क्रांति यात्रा निकाली, दल के कार्यकर्ताओं ने गुरिल्लों के लंबित मांगों सहित विभिन्न मांगों का निराकरण करने की मांग की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 13 वर्षो से गुरिल्ले नौकरी पैशन की मांग कर रहे है राज्य को बने 19 वर्ष हो गये उसकी राजधानी तय नही है राज्य बनने के 19 वर्ष बाद भी राज्य आंदोलनकारियों का ना तो ठीक से चिह्नीकरण ही हुआ है ना उन्हें उचित सम्मान दिया गया है। राज्य बनने के बाद भी आम आदमी की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की समस्याओं के समाधान मे सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है जिससे प्रदेश मे बेरोजगार तथा अन्य संगठन अपनी-2 मांगो के लिए आंदोलनरत है पर सरकार उनकी मांगो पर कार्यवाही के स्थान पर उन्हें दबाने के विभिन्न हथकण्डे अपना रही है सरकार की गलत नीतियों के चलते भ्रष्टाचार चरम पर है। सुरक्षा व्यवस्था चौपट है देव भूमि व शांत प्रदेश के रूप मे जाना जाने वाला उत्तराखण्ड अशांत और आंदोलन प्रदेश के रूप मे प्रसिद्धि पा रहा है ऐसे स्थिति के चलते विभिन्न संगठन जो पृथक-2रूप से आंदोलन चला रहे है उन्हें मंच प्रदान कर मजबुति से संघर्ष की भूमिका के रूप मे ये क्रांति मार्च किया जा रहा है अल्मोड़ा शहर ही नही आगामी दिनों मे पूरे जनपद में क्रांति मार्च किया जायेगा।क्रांति मार्च मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रहमानंद डालाकोटी, चन्द्र सिंह डसीला, रविन्द्र बिष्ट, पान सिंह, जीवन सिंह, भुवन जोशी, गोपाल सिंह बनौला, बिशन सिंह नेगी, दिनेश जोशी, मनोहर सिंह, रणजीत सिंह, बिशन राम, देव नाथ गोस्वामी, पुराण सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश राम, अर्जुन सिंह, प्रेम बल्लभ काण्डपाल, गोपाल गैड़ा, उदय महरा, कमलेश जोशी, महेश पाण्डेय, कैलाश तिवारी, लछम सिंह, आनन्दी महरा, दीपा परगाई, ममता मेहता, देवकी देवी कमला देवी, दीपा साह, रेखा आर्या, शांति देवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे

new-modern
gyan-vigyan
ukds2