नीट परीक्षा देने निकली दो छात्राओं और एक युवक की ओवरब्रिज पर दर्दनाक मौत

Advertisements Advertisements बस्सी के ओवरब्रिज पर आज सुबह एक भयानक हादसा हो गया. तीन जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं. बाइक पर दो लड़कियां…

n6629136731746363525923f4520adbf94bbb590bf7bcc09ba79dcefac1ebd3addae7d23129e0887373e191
Advertisements
Advertisements

बस्सी के ओवरब्रिज पर आज सुबह एक भयानक हादसा हो गया. तीन जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गईं. बाइक पर दो लड़कियां और एक लड़का सवार थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही जान चली गई.

दोनों लड़कियां प्रिया और खुशी नीट की परीक्षा देने के लिए निकली थीं. रास्ते में उन्हें एक लड़का मिला जिससे उन्होंने लिफ्ट ली थी. लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही मौत ने रास्ता रोक लिया. लड़के की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने फौरन एंबुलेंस बुलवाई. तीनों को बस्सी के उप जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को जैसे ही खबर मिली टीम मौके पर पहुंच गई. हादसा बस्सी के ओवरब्रिज पर हुआ. जहां ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस अब ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. जो घटना के बाद फरार हो गया.

आज दोपहर दो बजे से नीट की परीक्षा होनी है. लाखों छात्र तैयारी के साथ सेंटर की ओर रवाना हुए हैं. लेकिन इस हादसे ने दो परिवारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया. एक मां बाप की आंखों का सपना हमेशा के लिए चला गया.