देहरादून। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल) द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्त कर्मचारियों ने आज से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि पर्याप्त समय बीतने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
विभिन्न जिलों में प्रदर्शन करते हुए उपनल कर्मचारियों ने मांग की है कि समान काम पर समान वेतन दिया जाए, विभागीय समायोजन किया जाए, उपनल के किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए तथा विभागों से हटाए गए कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति दी जाए।
कर्मचारियों ने यह भी मांग की है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी को वापस ले तथा उपनल एवं अन्य संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कोई स्पष्ट नीति बनाए। बताते चलें कि सरकार ने अपने कर्मचारियों की समस्याओं के लिए समिति भी बनाई थी परंतु वर्तमान तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं हो पाया है।

