जून में बैंकों की बारह दिन की छुट्टियां तय, ग्राहक समय रहते निपटा लें जरूरी काम , वरना हो सकती है परेशानी

अगर आप जून में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। जून दो…

n666563517174868236469541c4fe3b40a0a55f4c625164c74cf5321b05a1af562fedb9fb0a1f04353aa89c

अगर आप जून में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। जून दो हजार पच्चीस में पूरे देश में बैंकों की बारह दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। इनमें कुछ छुट्टियां पूरे देश में लागू होंगी तो कुछ खास राज्यों तक ही सीमित रहेंगी। ऐसे में जरूरी है कि आप वक्त रहते अपने जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें ताकि बाद में परेशानी ना हो।

इस महीने एक जून को रविवार है। उस दिन सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद छह जून को केरल में बकरीद की छुट्टी है। सात जून को देश के ज्यादातर हिस्सों में बकरीद की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। हालांकि केरल गुजरात सिक्किम और अरुणाचल जैसे राज्यों में इस दिन बैंक खुले रह सकते हैं।

आठ जून फिर से रविवार है। यानी एक और दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्यारह जून को संत कबीर जयंती और सागा दावा के चलते मेघालय और सिक्किम में बैंक की छुट्टी होगी। चौदह जून को दूसरा शनिवार है। उस दिन सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। पंद्रह जून को फिर से रविवार पड़ रहा है। इस दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे।

बाईस जून को रविवार है। सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद सत्ताइस जून को ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा और कांग पर्व के चलते छुट्टी घोषित की गई है। अठ्ठाइस जून को चौथा शनिवार है। उस दिन भी देशभर में बैंकिंग कामकाज ठप रहेगा। उनतीस जून को एक और रविवार है। सभी जगह बैंक बंद मिलेंगे। तीस जून को मिजोरम में रेमना नी का पर्व मनाया जाएगा जिस वजह से वहां बैंक नहीं खुलेंगे।

कुछ छुट्टियां राज्य स्तर की हैं इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपने राज्य की छुट्टियों की सूची पर एक नजर जरूर डाल लें। खास बात ये भी है कि केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छह से आठ जून तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस तरह का लंबा वीकेंड कुछ और राज्यों में भी बन सकता है। ऐसे में जो लोग इन शहरों में रहते हैं उन्हें खास सतर्क रहने की जरूरत है।

हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान डिजिटल सेवाएं जैसे यूपीआई नेट बैंकिंग मोबाइल एप और एटीएम चलती रहेंगी। लेकिन चेक क्लियरेंस डिमांड ड्राफ्ट पासबुक अपडेट जैसे कामों के लिए आपको ब्रांच जाना ही पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि ऐसे सारे काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लिए जाएं। वरना बाद में आपको दिक्कत उठानी पड़ सकती है।