खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के नजदीक पांडेखोला क्षेत्र में एकांत रेस्टोरेंट के पास एक डम्पर के रोड के नीचे गिर जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि डम्पर में निर्माण सामग्री थी जो कोसी की तरफ जा रहा था।
इस घटना में चालक (कमल सिंह, पुत्र धन सिंह, लोधिया अल्मोड़ा) घायल हो गया जिसे सभासद अमित साह, यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, इंटरसेप्टर टीम के जीवन सामंत की टीम ने तुरंत बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा पहुंचाया।
सभासद अमित साह (मोनू) ने बताया कि दुर्घटना वाले स्थान पर रोड काफी संकरी है और रोड की दीवार भी टूटी हुई है जिसके बारे में विभाग को पहले से भी अवगत कराया गया था। कहा कि विभाग को आवश्यक कदम उठाना चाहिए।