दिल्ली के जैतपुर में दर्दनाक हादसा, मूसलाधार बारिश में जर्जर दीवार ढहने से मलबे में दबकर आठ की मौत

दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में जैतपुर में शनिवार को मूसलाधार बारिश के दौरान एक पुरानी झुग्गी की दीवार अचानक ढह गई जिससे इलाके में…

n6761078261754737648162bc6c57b5bef06ee8f227d478444185d449f37ebacbed0a5065588271abfe0f45

दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में जैतपुर में शनिवार को मूसलाधार बारिश के दौरान एक पुरानी झुग्गी की दीवार अचानक ढह गई जिससे इलाके में चीख पुकार मच गई। दीवार गिरते ही वहां मौजूद कई लोग मलबे में दब गए और स्थानीय लोग तुरंत उन्हें निकालने में जुट गए। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया लेकिन सभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों में तीन पुरुष दो महिलाएं और दो मासूम बच्चियां शामिल हैं। पुरुषों में तीस वर्षीय शबीबुल तीस वर्षीय रबीबुल और पैंतालीस वर्षीय मुत्तु अली थे जबकि महिलाओं में पच्चीस वर्षीय रुबीना और पच्चीस वर्षीय डॉली की मौत हुई। बच्चियों में छह साल की रुखसाना और सात साल की हसीना की जान चली गई। एक अन्य व्यक्ति हशीबुल भी अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया।

स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बिना समय गंवाए मलबा हटाना शुरू कर दिया और फंसे हुए लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह नजारा बेहद दर्दनाक था और ज्यादातर लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

डीसीपी के मुताबिक यह झुग्गियां करीब दस से पंद्रह साल पुरानी थीं और यहां ज्यादातर कबाड़ी का काम करने वाले लोग रहते थे। भारी बारिश और दीवार की कमजोर नींव के कारण यह गिर गई। पुलिस टीम को जैसे ही जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद पूरी झुग्गी को खाली करा दिया गया है।