मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडई, सेना के जवान और उसके भाई को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां टोल प्लाजा कर्मियों ने सेना के जवान के साथ बेरहमी से मारपीट…

n6772128761755506134083f7a88551b80215209ba6b13a6b915f712663aee571148f6a061a470e3ab03d5d

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां टोल प्लाजा कर्मियों ने सेना के जवान के साथ बेरहमी से मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजपूत बटालियन में तैनात जवान कपिल को टोल कर्मचारियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा और फिर खंभे से बांधकर जमकर मारपीट की।

जवान को बचाने के लिए उसका भाई शिवम आगे आया तो उसे भी बख्शा नहीं गया और दोनों भाइयों की लाठी डंडों से पिटाई की गई। घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कपिल कांवड़ यात्रा के दौरान अपने गांव गोटका छुट्टी पर आए थे और छुट्टी पूरी होने के बाद श्रीनगर ड्यूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान टोल पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से कपिल और टोल कर्मियों में कहासुनी हो गई जो मारपीट तक पहुंच गई।

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें बनाई गई हैं और छापेमारी की जा रही है।