बाघ के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वही नैनीताल जिले के रामनगर के पास चुुकुम गांव में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के चुुकुम गांव के गोपाल राम सुबह के समय शौच के लिए जंगल गए हुए थे। तभी अचानक से बाघ ने उन पर हमला बोल दिया। और घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। जब बहुत देर होने के बाद गोपाल राम घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तक गोपाल राम नही मिले तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
जिसके बाद वन कर्मी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और खोजबीन की तो कुछ दूरी पर स्थित जंगल में उनका शव पड़ा हुआ था, जहां से वन विभाग ने शव को बरामद किया। वही इस हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है।
इस हमले में मौत के बाद रामनगर वन विभाग के कोसी रेंज की कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि मौके पर गश्त बढ़ा दी गई हैं। कहा कि बाघ के हमले में मारे गए ग्रामीण के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।