shishu-mandir

पीसीसी सचिव आशा ने की अल्मोड़ा सीट से दावेदारी,कहा 2014 में भी पार्टी के निर्णय का किया है सम्मान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
photo -uttranews

photo -uttranews

अल्मोड़ा:- कांग्रेस की प्रदेश सचिव आशा टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय सीट पर सांसद के टिकट के लिए दावेदारी की हैं| यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में भी उन्होंने दावेदारी की थी लेकिन तब हाईकमान ने प्रदीप टम्टा को टिकट दिया जिस निर्णय का उन्होंने सम्मान किया |उन्होंने कहा कि इस समय प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं ,पार्टी हाईकमान इस बात का ध्यान रखेगी और उन्हें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से लोकसभा का प्रत्याशी बनायेगी।
इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूती से एकजुट होकर कांग्रेस के लिये कार्य करने की बात कही,श्रीमती टम्टा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अल्मोडा़-पिथौरागढ़ सीट से उनकी भी दावेदारी है एवम् प्रदेश नेतृत्व तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का जो भी आदेश होगा वो उन्हें मान्य होगा| बैठक में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला महामंत्री हेम तिवारी, शेखर पान्डे, दीपांशु पान्डे, मंजुल मित्तल, प्रकाश जोशी,देवेन्द्र कुमार,इन्द्र लाल आर्य आदि उपस्थित थे|