खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Three women murdered in Gangolihat
पिथौरागढ़/ गंगोलीहाट, 12 मई 2023- गंगोलीहाट क्षेत्र मे शुक्रवार की प्रातः एक ही परिवार की तीन महिलाओं की निर्मम हत्या(murdered) की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
हत्याकांड का आरोपित मृतकों का रिश्तेदार है और घटना के बाद फरार चल रहा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
लगभग 5:30 बजे आरोपित संतोष राम पुत्र मोहनराम निवासी चनतोला ग्राम बुरसुम पटवारी क्षेत्र द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली और रिश्ते में ताई हेमंती देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी शेर राम , बहु रमा देवी पत्नी जोगाराम उम्र 26 वर्ष एवं शेर राम की विवाहित पुत्री माया देवी पत्नी दीपक राम निवासी डूनी की धारदार हथियार से हत्या (murdered)कर दी।
आरोपित संतोष राम छलिया का काम करता है संतोष राम उपरोक्त घटना के पश्चात लापता है एवं उसकी पत्नी भी अपने पति के भय से कहीं छुप गई है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस मौके पर मौजूद है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।