Big news – उत्तराखंड में केवल तीन घंटे खुलेंगी(three hours opened) दुकानें,राज्य सरकार का बड़ा कदम, सहयोग करें सुरक्षित रहें

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20200323 WA0042
सीएम का ट्वीट

Screenshot-5

देहरादून, 23 मार्च 2020

holy-ange-school

कोरोना को हराने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेशन को फालो कराने के लिए बड़ा निर्णय लिया है (three hours opend). इस निर्णय के बाद राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में केवल 3 घंटे ही(three hurs opened) ज़रूरी दुकानें खुल पाएंगी.

ezgif-1-436a9efdef

नए निर्णय के अनुसार सुबह 7 से 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बड़ा निर्णय लिया है.उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

यह भी माना जा रहा है कि अब पुलिस प्रशासन भी लाँक डाउन का सख्ती से पालन करा सकता है . क्योंकि पहले दिन लोगों ने सरकार के आग्रह को गंभीरता से नहीं लिया.

यह भी माना जा रहा है कि सरकार आने वाले समय में और ठोस निर्णय ले सकती है. सोमवार को बागेश्वर और उधमसिंह नगर में भी प्रशासन को लोगों की भीड़ रोकने के लिए बाजार खुलने की अवधि को नियंत्रित करने का निर्णय ले चुका है.

टीएसआर सरकार ने अब राज्य भर के लिए यह निर्देश जारी कर दिए हैं. यदि लोग सहयोग न करें तो प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है.

ट्वीट के,अनुसार उत्तराखंड में 24 मार्च को सुबह 07 से 10 बजे तक ही आवयश्क वस्तुओ की दुकाने, उसके बाद आवश्यक सेवाएं सुचारु रहेंगी सभी दुकाने बंद हो जाएंगी.

यातायात के सभी साधन बन्द रहेंगे.
माना जा रहा है कि सुबह 10 बजे बाद प्राइवेट गाड़ियां भी नहीं चलेंगी.

IMG 20200323 WA0045

Joinsub_watsapp