नागपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी रविवार सुबह पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर दी गई। कॉल करने वाले ने गडकरी के नागपुर वाले घर को बम से उड़ाने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस टीम ने तुरंत उस नंबर की जांच शुरू की। जिससे धमकी दी गई थी। कॉल का पता चलते ही नागपुर के सक्करदरा इलाके में विमा दवाखाना के पास तुलसी बाग रोड में रहने वाले उमेश विष्णु राउत तक पुलिस पहुंच गई। आरोपी को मौके से ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया है कि आरोपी उमेश एक देसी शराब की दुकान में काम करता है। उसने झूठी कॉल कर के बम की धमकी दी थी। हालांकि जांच में पता चला कि उसकी बात में कोई सच्चाई नहीं थी। यानी यह पूरी तरह से एक अफवाह थी।
अब पुलिस इस मामले में आगे की तहकीकात कर रही है। यह जानने की कोशिश हो रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। क्या वो पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
