हद है ! युवाओं को पता ही नहीं कौन है राष्ट्रपिता, जवाब सुन आप भी पीटने लगेंगे अपना माथा, देखिए वीडियो

एक वॉक्स पॉप इंटरव्यू वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है। इसमें…

This is too much! The youth do not even know who the father of the nation is, you will also start banging your head after hearing the answer, watch the video

एक वॉक्स पॉप इंटरव्यू वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है। इसमें युवाओं से सवाल किया गया कि भारत के राष्ट्रपिता कौन हैं. उनके जवाबों को सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

कई इंटरनेट यूजर्स ने तो अपना माथा पीट लिया। 56 सेकंड का यह वीडियो इंटरनेट पर न केवल मजाक का विषय बना है, बल्कि यह शिक्षा प्रणाली और समाज में जागरूकता की कमी को भी उजागर करता है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की ने राष्ट्रपिता का नाम पूछे जाने पर सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम लिया, तो दूसरी कुछ देर सोचकर कहती है- ‘नरेंद्र मोदी’. इसके बाद जब उसे लगा है कि उसने गलत जवाब दे दिया, तो फिर से कहा- अच्छा वो भी नहीं।आइडिया ही नहीं है। वीडियो में आगे एक लड़के ने जवाब दिया, ‘आंबेडकर’. इसी बीच, एक लड़की ‘गुजरात’ और फिर ‘दिल्ली’ जवाब देकर इंटरव्यू लेने वाले शख्स को चौंका देती है।

लेखक अशोक कुमार पांडेय के एक्स पोस्ट में यह बात उठाई गई है कि केवल अंग्रेजी बोलने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति के पास ज्ञान भी हो। यह भी कहा गया कि ऐसे स्कूलों और शिक्षकों की जांच की जानी चाहिए, जो बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं।