अल्मोड़ा: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने महिलाओं के लिए एक खास पहल के तहत बीमा सखी (महिला करियर एजेंट) भर्ती योजना शुरू की है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करती है। खास बात यह है कि यह एक वजीफा आधारित योजना है, जिसमें तीन वर्ष तक निश्चित मानकों के आधार पर मासिक वजीफा दिया जाएगा।
क्या है बीमा सखी योजना?
एलआईसी की यह एमसीए योजना (महिला करियर एजेंट योजना) एक वजीफा योजना है, जो केवल महिलाओं के लिए है। इसके अंतर्गत चयनित महिलाओं को निगम के नियमित कर्मचारी के रूप में नहीं बल्कि स्वतंत्र एजेंट के रूप में कार्य करना होगा। वजीफा अवधि तीन वर्ष की होती है, जिसके दौरान उन्हें प्रदर्शन के आधार पर हर महीने वजीफा दिया जाता है।
योग्यता और आयु सीमा:
आवेदन की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन तक) निर्धारित की गई है।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रदर्शन मानदंड और वजीफा राशि: वजीफा राशि इस प्रकार होगी-
पहला साल: ₹7,000 प्रति माह
दूसरा साल: ₹6,000 प्रति माह
तीसरा साल: ₹5,000 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे —
नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो
आयु प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति
पते का प्रमाण
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति
यदि दी गई जानकारी अधूरी है, तो आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए अवसर:
अगर आप भी एलआईसी के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहती है तो विकास अधिकारी संजीव कुमार से उनके मोबाइल नंबर 9412044017, 9756074501 पर सम्पर्क कर सकती है।
