Indians Free Study Ireland Scholarship: अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने जा रहे हैं लेकिन फीस की वजह से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं या आप फीस देने में असमर्थ है तो यह खबर आपके लिए है।
आपको बता दे कि आयरलैंड सरकार भारतीय छात्रों को अपने देश में बिना ट्यूशन फीस के पढ़ने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं पढ़ाई के दौरान खर्च चलाने के लिए अच्छी खासी रकम भी दी जाएगी।
आयरलैंड सरकार की इस स्कॉलरशिप का नाम Government of Ireland International Education Scholarship (GOI-IES) है. इस प्रोग्राम के तहत भारतीय छात्रों को आयरलैंड में पढ़ने का मौका मिलने वाला है। इस स्कॉलरशिप को आयरलैंड सरकार फंड करती है। वहां की कई यूनिवर्सिटीज इसमें शामिल हैं।
इस पूरे प्रोग्राम को हायर एजुकेशन अथॉरिटी यानी HEA संभालती है। बता दें, इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्र आयरलैंड में मास्टर्स, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स कर सकते हैं जो छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बड़ा मौका है।
हर साल इस स्कॉलरशिप में 60 छात्रों का चयन होता है। चुने गए छात्रों की 1 साल की पढ़ाई का खर्च कर किया जाता है। छात्रों को 10000 यूरो दिए जाते हैं जो भारतीय रुपए में करीब 10.5 लाख रुपये होते हैं। इसके अलावा जिस यूनिवर्सिटी में छात्र पढ़ेंगे, वहां की पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है। इस पैसे से छात्र आयरलैंड में रहना, खाना और बाकी खर्च आराम से संभाल सकते हैं।
बता दें, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की शुरुआत 29 जनवरी 2026 से हो रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2026 है. स्कॉलरशिप के नतीजे जून 2026 में घोषित किए जाएंगे।
इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिए छात्रों को आयरलैंड के किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा। यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर मिलना जरूरी है। वहां से दाखिले की मंजूरी मिलने के बाद वही यूनिवर्सिटीज मान्य होगी जो GOI-IES प्रोग्राम का हिस्सा हैं जिन्हें पहले यह स्कॉलरशिप मिल चुकी है वे दोबारा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
छात्रों को GOI-IES के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हर छात्र को सिर्फ एक बार ही अप्लाई करने की अनुमति है। आवेदन के दौरान कम से कम दो रेफरेंस लेटर अपलोड करने होंगे।
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी से मिला एडमिशन ऑफर लेटर भी देना पड़ेगा। छात्रों का चयन उनकी पढ़ाई, बातचीत करने की क्षमता और एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के आधार पर किया जाएगा।
