1 दिसंबर से कई बड़े वित्तीय नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी, पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों पर सीधे पड़ेगा। ऐसे में इस महीने की 30 तारीख तक कुछ जरूरी काम निपटाना बेहद जरूरी है, वरना जुर्माना या सेवाओं में रुकावट आ सकती है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम में शामिल होने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। जो लोग नेशनल पेंशन सिस्टम से यूपीएस में जाना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन या अपने नोडल ऑफिसर के जरिए प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर है, ताकि उनकी पेंशन बिना रुकावट के मिलती रहे। यह प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से या बैंक और डाकघर जाकर जमा किया जा सकता है। अगर समय पर जमा नहीं कराया गया, तो पेंशन तब तक रुकेगी, जब तक इसे वेरिफाई नहीं किया जाता।
टैक्स भरने वालों के लिए भी 30 नवंबर की तारीख अहम है। हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन पर टीडीएस की जानकारी इसी दिन तक देनी होगी। इसमें अक्टूबर महीने में हुई टीडीएस कटौतियों का विवरण शामिल है, जो सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत आती हैं। जिन कंपनियों पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में कीमत तय करने का नियम लागू होता है, उन्हें भी अपनी रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसके अलावा, जिन बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारतीय सहायक कंपनियां हैं, उन्हें फॉर्म 3CEAA भरना होगा। समयसीमा का पालन न करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जुर्माना या नोटिस जारी किया जा सकता है।
कुकिंग गैस यानी एलपीजी की कीमतों में भी 1 दिसंबर से बदलाव होगा। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को नई कीमत तय करती हैं। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कमी आई थी, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को अब नई कीमतों का इंतजार है। यह बदलाव घर के बजट पर सीधे असर डालेगा।
इसी तरह, एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की कीमतों में भी 1 दिसंबर से फेरबदल होगा। एटीएफ की कीमतों में बदलाव से एयरलाइंस के परिचालन खर्च पर असर पड़ेगा। इसका सीधा असर हवाई टिकट की कीमत पर भी पड़ सकता है, खासकर यात्रा के व्यस्त मौसम में।
इसलिए आम लोगों के लिए जरूरी है कि वे इन नियमों से पूरी तरह अवगत रहें और 30 नवंबर की समयसीमा से पहले अपने सभी जरूरी काम पूरे कर लें। चाहे वह पेंशन से जुड़ा हो, टैक्स से या सरकारी योजनाओं में शामिल होने से। नियमों का पालन करने से आप किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
