हर तरफ बर्बादी का मंजर, मगर राख के ढेर में मुस्कुराती मिली भगवद् गीता, सोशल मीडिया पर उफान

अहमदाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट की उड़ान शुरू होते ही ऐसा हादसा हो गया जिसने सबको अंदर तक हिला दिया है। टेकऑफ के…

n6682856361749805975221ac3cbf5c725be08e7750150c60a6e9997169f02a0936b245c5ed61f22dae365d

अहमदाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट की उड़ान शुरू होते ही ऐसा हादसा हो गया जिसने सबको अंदर तक हिला दिया है। टेकऑफ के कुछ ही पल बाद प्लेन सीधे शहर के बीचोंबीच आकर गिरा। पूरी फ्लाइट में सवार दो सौ इकतालीस लोग इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। हादसे के बाद अब तक इसकी वजह की जांच तो चल ही रही है लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों के बीच भावनाओं का तूफान खड़ा कर दिया है।

बिहार से जुड़े एक यूट्यूबर और पूर्व नेता मनीष कश्यप ने इस हादसे से जुड़ा एक दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमें वो कहते दिखे कि प्लेन के मलबे से भगवद गीता की एक प्रति सही सलामत हालत में मिली है। उनका कहना है कि ये गीता एक यात्री के साथ थी और जब बचाव टीम मलबा छान रही थी तब ये किताब वैसे की वैसे मिली जैसे किसी ने उसे छुआ तक ना हो। न पन्ना फटा न आग से कोई असर हुआ। वीडियो में एक आदमी के हाथ में भगवद गीता दिखती है। उसके पीछे मलबा और कुछ गुजराती बोर्ड नजर आते हैं जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि ये वही क्रैश साइट है।

मनीष कश्यप का कहना है कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सबकुछ तबाह हो गया मगर गीता बिल्कुल सुरक्षित मिली। हालांकि अब तक किसी भी सरकारी एजेंसी या एयरलाइन ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।

इस दावे के सामने आने के बाद लोगों में कई तरह की बातें होने लगी हैं। कोई इसे आस्था से जोड़ रहा है तो कोई इसे सिर्फ इत्तेफाक मान रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह तरह की राय दे रहे हैं। कोई कहता है कि भगवान का चमत्कार है तो कोई कह रहा है कि ये बस एक संयोग है। लेकिन एक बात तय है कि इस दर्दनाक हादसे के बीच ये वीडियो लोगों को भावनाओं से झकझोर देने वाला बन गया है।