लखनादौन के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारसडोल के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सारसडोल के समीप ट्रेन की पटरियों के पास दो युवक फोटो खींच रहे थे और सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे। ट्रेन को आता देखकर दोनों वहां से हट गए।
ट्रेन के निकल जाने के बाद वह फिर से फोटो खींचने लगे। इस समय अचानक से पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई।
दोनों रील बनाने में इतने ज्यादा व्यस्त थे कि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में जब उनका ध्यान गया और उन्होंने पटरी से हटने का प्रयास किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस दौरान एक युवक बच गया लेकिन दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी वहां पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने घंसौर पुलिस को भी दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
