उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, रखे जाएंगे यह प्रस्ताव भी

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के मंत्रिमंडल की शुक्रवार यानी कि आज बैठक होगी जिसमें उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…

n6645111951747366959788dc7cc0912dc30e94de5d27f54824ec4a9fee29a97eb1cf25241e6d1f149d8842
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के मंत्रिमंडल की शुक्रवार यानी कि आज बैठक होगी जिसमें उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में 11:00 से होनी है। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।


आयुष विभाग ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है जिसे विधि विभाग से मंजूरी भी मिल चुकी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है।

बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना का समायोजन भी करेंगे और योजना का नया प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रख सकते हैं।


यह प्रस्ताव पिछले काफी समय से विचार अधीन था बैठक में कैबिनेट है पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेवा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव लाएगी