उत्तराखंड के मंत्रिमंडल की शुक्रवार यानी कि आज बैठक होगी जिसमें उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में 11:00 से होनी है। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।
आयुष विभाग ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है जिसे विधि विभाग से मंजूरी भी मिल चुकी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है।
बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना का समायोजन भी करेंगे और योजना का नया प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रख सकते हैं।
यह प्रस्ताव पिछले काफी समय से विचार अधीन था बैठक में कैबिनेट है पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेवा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव लाएगी।