चोरी में पकड़ी गई महिला ने पहले पुलिस वालों से किया झगड़ा फिर उतर आई मारपीट पर, जाने मामला

देहरादून में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत बिल्कुल सच हो रही है। यहां एक ज्वेलरी की दुकान पर चोरी करते हुए पकड़ी गई महिला…

Screenshot 20250801 083231 Dailyhunt

देहरादून में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत बिल्कुल सच हो रही है। यहां एक ज्वेलरी की दुकान पर चोरी करते हुए पकड़ी गई महिला ने पुलिस के दरोगा और दो सिपाहियों के साथ मारपीट की। किसी तरह से काबू में किया गया।

उसके पास से अंगूठियां भी बरामद की गई। आरोपी महिला के खिलाफ दुकान संचालक ने केस दर्ज नहीं कराया। महिला की चालानी कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
धमावाला में जाबा लाल ज्वेलरी दुकान में बुधवार को एक महिला गहने खरीदने के लिए गई थी।

महिला ने गहने देखें और दो सोने की अंगूठियां चुरा ली। दुकान संचालक ने देखा कि महिला को दिखाया गया सामान में अंगूठियां नहीं है। महिला से पूछताछ की तो उसने मना कर दिया। दुकान संचालक शहर कोतवाली से पुलिस को बुला लाया। पुलिस में महिला की तलाशी लेने की कोशिश की।


आरोप है कि महिला ने महिला दरोगा से मारपीट की। महिला को शहर कोतवाली ले जाया गया। वहां तलाशी में आरोपी से चोरी हुई दोनों अंगूठियां मिल गईं। दुकान संचालक अपनी अंगूठी ले गए और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला का चालान किया। महिला दरोगा से मारपीट करने पर केस दर्ज नहीं किया गया। महिला ने कोतवाली में पुलिस के सामने आगे ऐसी घटना न करने की बात कहते हुए माफी मांगी।