तेलंगाना के करिमनगर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हिला कर रख दिया है। यहां एक औरत ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगा दिया। और ये सब उसने बेहद ठंडे दिमाग से सोचा और अंजाम तक पहुंचाया। इतना ही नहीं इस पूरी वारदात को अंजाम देने से पहले उसने यूट्यूब पर बैठकर तरीका भी खोजा कि किस तरह मर्डर किया जा सकता है।
जिस शख्स की जान गई उसका नाम संपथ था। और वो एक लाइब्रेरी में सफाई का काम करता था। वो शराब पीने का आदी था और रोजाना नशे में घर लौटकर अपनी बीवी रामादेवी से झगड़ा करता था। उनके दो बच्चे हैं और घर का खर्च रामादेवी एक छोटे से नाश्ते के ठेले से चलाती थी। इसी दुकान पर उसकी मुलाकात कर्रे राजय्या नाम के पचास साल के आदमी से हुई। बातों बातों में जान पहचान बढ़ी और फिर दोनों के बीच गलत रिश्ता शुरू हो गया।
पुलिस की पूछताछ में रामादेवी ने कबूल किया कि वो अब अपने शराबी पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा जिसमें कान में कीटनाशक डालकर किसी की जान लेने का तरीका बताया गया था। रामादेवी ने ये तरीका अपने प्रेमी राजय्या को बताया और फिर दोनों ने मिलकर पूरा खेल रच डाला।
जिस रात मर्डर हुआ उस दिन राजय्या अपने दोस्त श्रीनिवास के साथ मिलकर संपथ को शराब पिलाने के बहाने बॉम्माकल फ्लाईओवर के पास बुलाया। जब संपथ नशे में धुत होकर जमीन पर गिरा तो राजय्या ने उसके कान में जहर डाल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद राजय्या ने फोन कर रामादेवी को बता दिया कि काम हो गया है।
अगले दिन रामादेवी ने पुलिस थाने जाकर खुद ही अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस को शक तब हुआ जब एक अगस्त को जब शव मिला तो रामादेवी और राजय्या दोनों ने एक ही बात दोहराई कि पोस्टमार्टम मत कराया जाए। उनकी ये जिद पुलिस की नजरों में चुभ गई।
मृतक के बेटे ने भी पुलिस से कहा कि उसके पिता की मौत संदेहास्पद है। और इसकी ठीक से जांच होनी चाहिए। पुलिस ने जब फोन रिकॉर्ड्स खंगाले और लोकेशन ट्रैक की तो तीनों की मिलीभगत सामने आ गई। CCTV फुटेज से भी सारी तस्वीर साफ हो गई। तीनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अब तीनों को जेल भेज दिया गया है।
