देहरादून से मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 20 जुलाई को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का खतरा बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने खासतौर पर कुमाऊं के तीन जिलों नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में बेहद सतर्क रहने की हिदायत दी है। यहां मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है और आसमान से आफत बरसने की आशंका है।
नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में इतनी तेज बारिश हो सकती है कि जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ सकता है। इसलिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून टिहरी और पौड़ी जैसे गढ़वाल मंडल के जिलों में भी हालात चिंताजनक हो सकते हैं। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी यही हालात रहने वाले हैं।
राज्य के दूसरे हिस्सों में भी हालात सामान्य नहीं हैं। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं। बिजली कड़कने की चेतावनी दी गई है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हवा की रफ्तार चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
21 जुलाई को हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। इस दिन देहरादून टिहरी पौड़ी और हरिद्वार जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। यानी इन इलाकों में बेहद भारी बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। साथ ही उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
22 जुलाई को भी बादल थमने का नाम नहीं लेंगे। इस दिन हालांकि रेड अलर्ट नहीं है लेकिन देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। यानी इन जिलों में भी हालात सामान्य नहीं रहेंगे। बाकी जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के लोगों को आने वाले तीन दिनों तक बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम का मिजाज कब बिगड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। प्रशासन की अपील है कि लोग बिना जरूरत के घरों से बाहर न निकलें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।