पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार जल्द हो सकता है खत्म, देखिए कब आएगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली अगली यानी बीसवीं किस्त को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। पिछले साल अक्तूबर में अठारहवीं…

IMG 20250516 194026

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली अगली यानी बीसवीं किस्त को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। पिछले साल अक्तूबर में अठारहवीं किस्त दी गई थी। उसके बाद फरवरी में उन्नीसवीं किस्त किसानों के खाते में आई थी। अब अगर इसी अंतराल को देखें तो अगली किस्त जून के महीने में आनी तय मानी जा रही है। हालाँकि अभी सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पहले भी जून के महीने में किस्त जारी हो चुकी है। जैसे पिछले साल सत्रहवीं किस्त अठारह जून को आई थी।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी जून में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि पहुंच सकती है। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातें हैं जो हर किसान को ध्यान में रखनी होंगी। सबसे पहले तो यह देखना जरूरी है कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर रिपोर्ट निकालनी होगी। जिसमें यह साफ हो जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।

इसके साथ ही यह भी बहुत जरूरी है कि पीएम किसान योजना से जुड़े हर किसान की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी हो। अगर अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो तुरंत इसे पूरा करवाना होगा। यह प्रक्रिया दो तरीके से हो सकती है। या तो आप नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर बायोमेट्रिक के जरिए केवाईसी करवा लें। या फिर ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम से भी यह काम किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी वाले सेक्शन में आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल डालना होगा। ओटीपी आएगा और उसे भरते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सरकार ने हाल ही में किसान आईडी कार्ड को भी अनिवार्य कर दिया है। यह कदम किसानों की पहचान को पुख्ता करने और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। जिन किसानों ने अब तक यह कार्ड नहीं बनवाया है उन्हें अगली किस्त मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि सभी किसान तीस अप्रैल से पहले यह कार्ड जरूर बनवा लें। ताकि कोई परेशानी न आए।

सरकार की कोशिश है कि देश का हर पात्र किसान इस योजना का लाभ बिना किसी अड़चन के समय पर पा सके। इसके लिए जरूरी है कि सभी कागजात और प्रक्रियाएं समय पर पूरी हों। ताकि किसी भी किस्त के दौरान रुकावट न आए।