कोरोना को लेकर लोग जब भी ये सोचने लगते हैं कि अब खतरा टल गया है. तभी कहीं ना कहीं से इससे जुड़ी कोई खबर सामने आ जाती है. जो फिर से चिंता बढ़ा देती है. पूरी दुनिया को एक समय पर अपनी चपेट में ले चुका ये वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है.
इस बार एशिया में कोरोना ने हलचल मचा दी है. इसके नए मामलों ने हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक परेशान कर दिया है. लगातार बढ़ते आंकड़ों ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या फिर से कोविड की नई लहर आने वाली है.
हांगकांग और सिंगापुर में हालात बदलने लगे हैं. वहां फिर से कोरोना के केस सामने आने लगे हैं. ये आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तादाद में इज़ाफा देखा जा रहा है. जिससे हालात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन दोनों देशों में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ रही है. जो लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं उन्हें तुरंत इलाज की ज़रूरत पड़ रही है.
ऐसे समय में सतर्क रहना बहुत जरूरी है. अगर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना पड़े तो मास्क ज़रूर पहनें. खांसी जुकाम जैसे लक्षण नज़र आएं तो खुद को बाकी लोगों से अलग रखें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और बार-बार हाथ धोते रहें.
कोरोना पूरी तरह गया नहीं है. इसलिए लापरवाही भारी पड़ सकती है. जितना सजग रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे.