अगले तीन दिन बाद करवट बदलेगा मौसम!आपके इलाके में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नौ जनवरी को बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना जताई जा रही है। वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने…

n5717284681704522443822f2c0cf025da2625254b32399bdce6e40169a23c5d28fab82bddc5edb06ee78d3

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में नौ जनवरी को बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना जताई जा रही है। वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से कोहरे के चलते होने वाली ठंड से राहत मिल सकती है। इससे पूर्व तीन दिन तक या छः सात व आठ जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि मौसम के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष कई क्षेत्रों में देर से बर्फबारी हुई थी तो कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई ही नहीं थी। जिसका मुख्य कारण तापमान में बढ़ोतरी होना था। अभी प्रदेशभर के किसी भी क्षेत्र में बादल नहीं बने है लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार है।