मुंबई: अक्षय कुमार जल्द ही एक ऐसा किरदार करने वाले हैं, जैसा इन दिनों टॉम हिडल्स्टन अपनी सीरीज ‘लोकी’ में कर रहे हैं और क्रिस प्रैट फिल्म ‘द टुमारो वॉर’ में करते दिखने वाले हैं यानी अक्षय कुमार जल्द ही भविष्य की यात्रा पर निकलने वाले हैं। यूं लगता है जैसे ‘एक्शन रीप्ले’, ‘बेलबॉटम’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्मों में अतीत की कहानियां सुनाने से अक्षय ऊब चुके हैं, तभी तो अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए जो कहानी उन्होंने फाइनल की है, वह उन्हें भविष्य की दुनिया में उत्तरजीविता (सरवाइवल) के पाठ पढ़ाते दिखाने वाली है। ये सीरीज वही है जिसका एलान हुए तीन साल हो चुके हैं और अब तक इसकी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है।
अक्षय कुमार को ये तो पता चल चुका है कि महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में सिनेमाघर जुलाई महीने में पक्का खुल जाएंगे। तभी तो उन्होंने अपनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की नई रिलीज का एलान कर दिया है। इस कोरोना महामारी समय में अक्षय को ही सबसे पहले विदेश यात्रा खुलने का भी पता चला था और तभी उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग की विदेश में तैयारियां भी एडवांस में कर ली थीं। हमेशा एडवांस मोड में रहने वाले अक्षय का अगला एडवांस मूव अपनी पहली वेब सीरीज के लिए है।
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय ने अपनी वापसी के लिए बजरंग बली का दिन चुना है मंगलवार। 27 जुलाई को उनकी फिल्म ‘बेलबॉटम’ रिलीज होगी तो ये उनके नौ अंक के प्रेम का एक नया अध्याय बनेगा। ‘बेलबॉटम’ के बाद उनकी तैयार पड़ी फिल्में ‘सूर्यवंशी’, ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’ और ‘बच्चन पांडे’ भी कतार में लगी हैं। अक्षय कुमार की फिल्मों के ऊपर एक अनुमान के मुताबिक इन दिनों करीब 1000 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। इन फिल्मों में लगी लागत दिनों दिन बढ़ती जा रही है और इनके निर्माताओं की सांसें भी सिनेमाघर खोलने की उम्मीद में अटकी हैं। मुंबई में सिनेमाघर मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कई दिनों से सूबे के मंत्रियों के यहां इसी सिलसिले में चक्कर भी लगा रहा है।
लेकिन, अक्षय कुमार की वेब सीरीज बना रहे निर्माता विक्रम मल्होत्रा को फिलहाल सिनेमाघर खुलने न खुलने का कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वह धड़ाधड़ फिल्में बना रहे हैं और उन्हें सीधे ओटीटी पर रिलीज करते जा रहे हैं। उनकी पिछली दो फिल्में ‘शकुंतला देवी’ और ‘दुर्गामती’ इसके पहले सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। ‘शेरनी’ उनकी तीसरी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। इसी फिल्म के लिए बातें करने के दौरान विक्रम ने अक्षय कुमार की डेब्यू वेब सीरीज को लेकर उठ रहे सवालों के भी जवाब पहली बार दिए हैं। हालांकि, विक्रम के जवाबों से साफ है कि उन्हें अब भी स्पष्ट नहीं पता है कि अक्षय उनकी वेब सीरीज ‘द एंड’ की शूटिंग कब शुरू करेंगे।
अक्षय कुमार की डेब्यू वेब सीरीज ‘द एंड’ की लॉन्चिंग साल 2019 में मुंबई में बहुत ही शानदार तरीके से हुई थी जिसमें अक्षय अपने शरीर में आग लगाकर स्टेज पर आ गए थे। अब पता चला है कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट का शुरूआती काम करीब करीब पूरा हो चुका है और अक्षय ने इसे सैद्धांतिक रूप से मंजूरी भी दे दी है। ये वेब सीरीज अक्षय कुमार के किरदार को भविष्य की दुनिया में हीरोगिरी करते दिखाएगी। और, उनके सामने चुनौती होगी खुद को और दुनिया को बचाने की। विक्रम शूटिंग शुरू होने की पक्की तारीख तो नहीं बताते लेकिन उम्मीद जताते हैं कि इस सीरीज की शूटिंग अगले साल की शुरूआत तक शुरू हो जाएगी। यही बात उन्होंने सीरीज की लॉन्चिंग के वक्त और बीते साल भी कही थी।