shishu-mandir

Almora- डीसीबी अध्यक्ष (Dcb president)ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे मास्क, सेनेटाइजर व वेपोराइजर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 17 जून 2921- सेवा ही संग़ठन कार्यक्रम के तहत  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व  डीसीबी चेयरमैन (Dcb president)ललित लटवाल द्वारा हवालबाग मंडल के ग्रामसभा चाण, खूंट, धामस, रौन डाल, नौगाव क्षेत्रों का भ्रमण किया ।

saraswati-bal-vidya-niketan

  इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में   n95 मास्क, सेनेटाइजर, वेपोराइजर, आदि का वितरण किया।

भ्रमण के दौरान Dcb president ललित लटवाल  द्वारा कहा गया कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए हम सबको हौसले की जरूरत है क्योंकि इस बीमारी से स्वयं पीड़ा झेली है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार व संगठन दिन रात मेहनत कर रहा है और हम धीरे धीरे इस बीमारी के प्रकोप से बाहर निकल रहे है लेकिन हमें अभी भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक की एटीम वैन को भी आम जन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हें उसी जगह पर धन उपलब्ध हो पाए ,और ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में अनेक सहकारी क्षेत्र की योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिये घर पर ही रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री मोहन चौहान,  खीम सिंह,  पान सिंह, प्रधान धामस  भगवान सिंह, प्रधान पति खूंट  मनोज लाल,  जमन सिंह, चंद्रशेखर गुरुरानी ,मंडल महामंत्री ललित तड़ागी,समिति अध्यक्ष संजय बिष्ट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष  राहुल बिष्ट, बूथ अध्यक्ष  सोनू बिष्ट, चंदन चौहान, बलवन्त सिंह बल्लू, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कांडपाल,मोहन सिंह , प्रेम सिंह , मुन्ना सिंह ,  भवानी देवी ,  भगवती देवी , पूरन सिंह, बहादुर सिंह, रतन सिंह, मोहनदास, केशव , त्रिलोक चौहान , भीम प्रकाश टम्टा,जगदीश, आनंद सिंह , रणजीत बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।