मां को मार रहा था बेटा तभी बचाने आया पिता तो उसे भी घूंसे मार मार कर ले ली जान फिर लाश के पास बैठकर खूब रोया बेटा

यूपी के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के देईचोर अंटवा गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां…

Pi7compressedScreenshot 20250830 094916 Dailyhunt

यूपी के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के देईचोर अंटवा गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां 60 वर्षीय सर्वाधार, जो खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, अपने ही बेटे की हिंसा का शिकार हो गए।

गांव वालों का कहना है कि सर्वाधार का बेटा अंकित नशे का आदी है और अक्सर घर में झगड़ा भी करता है। घटना वाली शाम को नशे में था और अपनी मां रामा देवी को पीटने लगा और पत्नी को बचाने के लिए सर्वाधार बीच बचाव करने लगा लेकिन अंकित नशे में था तो उसने पिता पर भी हमला कर दिया।

गुस्से में आकर उसने अपने पिता को लात घूंसो से मारा जिससे उनके सिर और चेहरे पर काफी चोट आ गई। जख्म इतने ज्यादा गंभीर थे कि सर्वाधार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद अंकित वहीं पिता के सब के पास बैठकर रोने लगा। वह खुद समझ नहीं पा रहा था कि गुस्से और नशे में उसने सबसे बड़ा अपराध कर डाला है।


ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे अंकित को हिरासत में ले लिया। परिवार और गांव के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि सर्वाधार मेहनती और शांत स्वभाव के इंसान थे, लेकिन बेटे की नशे की लत ने पूरा परिवार उजाड़ दिया।