shishu-mandir

प्राथमिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पलायन आयोग के उपाध्यक्ष को दिया यह जबाब, अधिकारियों ने कहा वैलडन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पलायन के सर्वेक्षण को लेकर बुधवार को आयोग की टीम ने किया प्राथमिक विद्यालय पंचधारा

rupa1

अल्मोड़ा। पलायन के संबंध में सर्वेक्षण और रायशुमारी के लिए अल्मोड़ा पहुंची उत्तराखंड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डा. एसएस नेगी एवं सदस्यों साथ ही प्रशाासन की टीम को प्राथ​मिक विद्यालय पंचधाना के छोटे छोटे बच्चों ने ऐसा जबाब दिया कि वह भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। दरअसल बुधवार को इस टीम ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पंचधारा का भी भ्रमण किया। वहाॅ रूपान्तरण के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों जिनमें भौतिक संसाधन, फर्नीचर, कक्षा-कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष द्वारा जब इस मौके पर बच्चों से यह पूछा कि बह बड़े होकर क्या बनना चाहते है तो बच्चों ने एक साथ जबाब दिया आर्मी, सवाल को जिला स्तरीय अधिकारियों ने दोबारा पूछा तो तब भी बच्चों ने उत्तर दिया कि वह आर्मी में जाना चा​हते हैं। बच्चों के इस उत्साह को देखकर अध्यक्ष और प्रशाासन के अधिकारी भी खुश हो गये। यहां आयोग की टीम ने रूपान्तरण के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभिनव प्रयोगों से विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ायी जा सकती है। इस तरह के कार्यक्रमों से पलायन को भी रोकने में सहायता मिलेगी। पहाड़ों में पलायन का मुख्य कारण संसाधनपरक शिक्षा का अभाव एवं अध्यापकों की कमी है।

rup2

इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा रूपान्तरण के माध्यम से कक्षा कक्षों में फर्नीचर के अलावा टी0वी0, बच्चों के बैठने के स्थान आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन प्रयोगो से काफी हद तक पलायन पर रोक लग सकती है। इस दौरान उपस्थित जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान को काफी सराहा गया है। वर्तमान में लगभग 25 विद्यालयों का रूपान्तरण के अन्तर्गत कायाकल्प किया गया है और लगभग 100 विद्यालयों को इस वर्ष रूपान्तरण के अन्तर्गत संसाधनयुक्त बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास डा0 आर0एस0 पोखरिया, शोध अधिकारी जी0बी0 चन्द्रानी, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भटट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, गोविन्द सिहं धामी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, विद्या कर्नाटक आदि उपस्थित थे।