हुंडई की इस कार की कीमत है 6 लाख से भी कम कंपनी दे रही है 60000 का डिस्काउंट भी, जीएसटी का फायदा मिलेगा अलग से

हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस महीने ग्राहकों को फेस्टिवल मंथ के साथ…

Pi7compressedn6804130931757499473057dcdda5692556b2b5d52d7ddb3de832f79110dc181b5f8960e3feddb890a89ca8

हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2025 के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इस महीने ग्राहकों को फेस्टिवल मंथ के साथ जीएसटी 2.0 से कम होने वाले टैक्स का भी फायदा मिल रहा है। इससे कार के किस वेरिएंट पर कितना फर्क पड़ा है इसकी सही डिटेल फिलहाल आपको डीलर के पास से ही मिलेगी।


वैसे कंपनी एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 निओस पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है । अद्वैत हुंडई डीलर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 25,000 रुपए का कैशबैक, 30,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 5,000 रुपए का प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर शामिल है।

बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,98,300 रुपए है।
कंपनी इसके इरा पेट्रोल वेरिएंट पर ₹40000 का लाभ दे रही है वहीं, इसके MT और AMT ट्रिम (नॉन-CNG) पर 60,000 रुपए बेनिफिट दे रही है। वहीं, CNG वैरिए पर कुल 60,000 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं। इन डिस्काउंट के अलावाल कार की कीमत में GST के चलते 22 सितंबर से कीमतों में कटौती हो जाएगी।


हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं।

इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।


I10 निओस में फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर भी दिए गए हैं जैसे साइड और कर्टन और फुटवेल लाइटिंग टाइप के फ्रंट यूएसबी चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इसमें है। अन्य अपडेट में ग्लासी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं।

डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है। i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दिया गया है और इसके साथ ही क्रूस कंट्रोल और बेस्ट इन सेगमेंट 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है।