क्राइम ब्रांच पुलिस ने कुख्यात स्नैचर को किया काबू। दो मामलों को सुलझाया।

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

d759065ab08ed347ad05867003ab064c
चंडीगढ़। शहर में एकदम से एक्टिव यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा नशे की तस्करी और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों के खिलाफ लगातार नकेल कस सखी है। और क्राइम ब्रांच पुलिस आए दिन पकड़े गए आरोपियों की धर पकड़ कर रिकवरी समेत गिरफ्तार कर रही है। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मामलों को सुझाया है। और शातिर अपराधियों को जेल को सलाखों के पीछे पहुचाया। वही क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एक बार फिर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान तहसील खरड़ जिला मोहाली के रहने वाले 29 साल के परमिंदर सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए शातिर से पुलिस ने दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए शातिर स्नैचर्स  हाल ही में 18 जून को थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से मोबाइल स्नैच किया था। फरार हो गया था। और आरोपी द्वारा स्नैचिंग किया गया मोबाइल इस्तेमाल किया गया। क्राइम ब्रांच पुलिस को मामले के बारे में पता चला तो पुलिस ने टेक्निकल सेल के जरिए स्नैचिंग  किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी उदयपाल सिह के दिशा/निर्देशो के चलते इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों  कि सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ,हेड कांस्टेबल मंगत सिंह सीनियर कॉन्स्टेबल विकास अली सीनियर कांस्टेबल मलकीत सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा जीरी मंडी मलोया की तरफ नाका लगा लिया। जैसे ही पंजाब नंबर के बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार शातिर आया तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो पकड़े गए शातिर ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने मामले में 18 जून को थाना 39 और 14 अप्रैल को थाना 17 क्षेत्र एरिया से की गई स्नैचिंग की वारदातों को सुलझा लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी परमिंदर सिंह आपराधिक बारदातो का आदि है। पकड़ा गया शातिर थाना 39 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल था। और 10 साल के कठोर कारावास की सजा पूरी करने के बाद बाहर आया था।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp