बरेली के आंवला में एक शराबी युवक ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपनी पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा और फिर छत से उल्टा लटका दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। इस बीच आरोपी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया लेकिन गनीमत यह रही की लोगों ने समय रहते महिला को पकड़ लिया। हालांकि महिला को गंभीर चोटे भी आई हैं।
पीड़ित महिला के भाई ने पति समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी घर से फरार हो गया है। बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के निवासी रघुनाथ सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि 12 साल पहले उनकी बहन डॉली की शादी आंवला के लठैता मोहल्ला निवासी नितिन सिंह के साथ की थी। बताया कि नितिन शराब पीने का आदी है। रोजाना शराब पीकर घर आता है। डॉली से मारपीट करता है। मायकेवालों ने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
ये भी पढ़े
मारुति वर्कशॉप की चोरी का पर्दाफाश, डेन्टर ही निकला चोर
रघुनाथ सिंह का यह भी आरोप लगाया है कि 13 मई की रात करीब 10:00 बजे नितिन ने डॉली को बेरहमी से पीटा और फिर छत से उल्टा लटका दिया फिर जान से मारने की नीयत से उसे ऊपर से छोड़ भी दिया लेकिन मोहल्ले के लोगों ने समय रहते डोली को पकड़ लिया। इस घटना का एक वीडियो भी उनके पास है। पुलिस ने आरोपी पति नितिन कुमार, अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत बिगड़ी, लिवर में ट्यूमर की पुष्टि के बाद परिवार सदमे में
माणा गांव में गूजा आसमान, केशव प्रयाग में पुष्कर कुंभ में उमड़े हजारों श्रद्धालु
इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। घटना के दौरान किसी पड़ोसी ने इस पूरा घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।
इस वीडियो के अपलोड होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नितिन ने अपनी पत्नी को उल्टा लटका रखा है और नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है। महिला चीख रही है मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते उसे मदद ना मिलती तो वह मर सकती थी।