प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत, SGRR मेडिकल कॉलेज में 200 हुई MBBS की सीटें

श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून की एमबीबीएस सीटे अब डेढ़ सौ से बढ़कर 200 हो गई हैं नेशनल मेडिकल…

n6809776561757835543065087fec013f15cd9b4e17c484ac5aa4cb1f56e4451e19cf5a71359b1a988cf396

श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून की एमबीबीएस सीटे अब डेढ़ सौ से बढ़कर 200 हो गई हैं नेशनल मेडिकल कमिशन ने संस्थान को यह अनुमोदन प्रदान किया

इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अशोक नायक ने दी जिस पर श्री महंत देवेंद्र दास ने कॉलेज की फैकल्टी स्टाफ और प्रबंधन को शुभकामनाएं भी दी। वर्ष 2006 में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका एसजीआरआर आइएम एंड एचएस अब प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेजों में शुमार हो गया है।

आज के समय में यहां 200 एमबीबीएस सीटों के साथ-साथ 162 पीजी सीटें और 19 डीएम-एमसीएच सुपर स्पेशियलिटी सीटें उपलब्ध हैं।
कॉलेज से संबंधित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल प्रतिदिन हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है।

पर्याप्त क्लीनिकल मटेरियल, अनुभवी फैकल्टी, पर्याप्त शोध सुविधा और समृद्ध लाइब्रेरी की वजह से हाल ही में एनएमसी के मूल्यांकन में संस्थान हर कसौटी पर खरा उतरा है।


इसी कारण यह अस्पताल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रमुख अस्पताल भी है। एमबीबीएस सीट में वृद्धि से युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं भी मजबूत होगी।


एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की यह उपलब्धि उत्तराखंड को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बड़ा कदम साबित होगी।