शादी की खुशियां बदल गईं मातम में, बारात की बस में दर्दनाक हादसे ने ली 11 साल के बच्चे की जान

हाथरस जंक्शन के कैलौरा चौराहे के पास एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बस में बैठा एक ग्यारह…

n6695774131750659877741e12dc89dc552852929db082152240a936bd9c02042c673d428b5b0aff45a2be4

हाथरस जंक्शन के कैलौरा चौराहे के पास एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बस में बैठा एक ग्यारह साल का मासूम बारात में शामिल होने जा रहा था लेकिन रास्ते में एक ऐसा मंजर सामने आया जिसे देख कर लोगों की रूह कांप उठी। बताया जा रहा है कि बच्चा बस में बैठा था तभी अचानक उसका सिर सड़क से गुजर रहे एक पिकअप वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया और सड़क पर जा गिरा।

इस भयानक मंजर को जिसने भी देखा वो वहीं सन्न रह गया। बस में बैठी सवारियां चीख उठीं। कुछ समझ पाते उससे पहले ही बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। बच्चे का सिर करीब दस मीटर दूर जा गिरा जबकि उसका शरीर बस के अंदर ही छटपटाता रहा। लोग दौड़कर बस को रोकने लगे। किसी ने बच्चे के चाचा को आवाज दी। वो भागते हुए पहुंचे और सड़क पर पड़े सिर को गमछे से ढक लिया। पिता आस मोहम्मद जैसे ही नीचे उतरे और बेटे अली मोहम्मद का कटा सिर देखा तो उनके होश उड़ गए। वो कभी सिर को देखते तो कभी उसके चेहरे से मिट्टी हटाते। आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे।

अलीगढ़ के मखदूमनगर के कवेला रोड से साहिल और दानिश की शादी के लिए बारात निकली थी। पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार और परिचित खुशी खुशी बस में सवार होकर हाथरस के गांव मवेली जा रहे थे। उसी बस में आस मोहम्मद का बेटा अली भी था। भाई की शादी को लेकर वो बहुत खुश था। रास्ते में एक जगह बस रुकी तो अली ने पिता से चॉकलेट मांगी। पिता ने खरीदकर दे दी और सब फिर से आगे रवाना हो गए।

बस ज्यादा दूर नहीं पहुंची थी कि कैलौरा के पास हादसा हो गया। अली का सिर पिकअप से टकराया और वहीं जीवन का अंत हो गया। ये खबर जैसे ही लड़की वालों तक पहुंची तो वहां भी मातम छा गया। बारात पहुंची जरूर लेकिन शादी सिर्फ औपचारिकता में बदल गई। दूल्हे दानिश और साहिल कुछ लोगों के साथ निकाह में शामिल हुए। मौलवी ने निकाह पढ़वाया और फिर दोनों दुल्हनों की विदाई गमगीन माहौल में कर दी गई।

बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महज तीन घंटे के भीतर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिवार वाले बच्चे के शव को अलीगढ़ ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे ने शादी की खुशियों को गहरे दुख में बदल दिया है।