देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि प्रदेश की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कोई रियायत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अवैध धर्मांतरण अतिक्रमण और दंगा फैलाने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। सरकार ने अब तक नौ हजार एकड़ से अधिक सरकारी जमीनें वापस हासिल की हैं। 250 से अधिक अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।
सीएम ने अपने संदेश में कहा कि जैसे दीपावली का दीप अंधकार मिटा देता है वैसे ही सरकार सुशासन का दीप जलाकर अवांछित तत्वों को रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध कब्जे और अनधिकृत धार्मिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। लैंड जिहाद जैसे मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरती जा रही है। पिछले दिनों व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई।
रुड़की में भाजपा कार्यालय उद्घाटन के दौरान सीएम ने बताया कि पाँच सौ से अधिक अवैध ढांचे ध्वस्त किए जा चुके हैं और कार्रवाई अभी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो छद्मवेश में लोगों को भटकाते और ठगते हैं। सरकार ने हाल ही में अल्पसंख्यक शिक्षा से जुड़े कानूनों में बदलाव कर राज्य में मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय भी लिया है।
