अल्मोड़ा, 16 जून 2021— वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी और स्वर्णाकार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने कहा कि ज्वैलरी में हॉलमार्क(hallmark) की अनिवर्यता के बीच सरकार ने सर्राफा एसोसिएशन की कई मांगों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि ज्वैलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन सराफा एसोसिएशन कि हाई लेवल कमेटी की बैठक केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई थी उसके फाइनल बैठक में सराफा एसोसिएशन द्वारा जो प्रस्ताव रखे गए थे उनके ऊपर कुछ निर्णय लिए गए।
उन्होंने बताया कि अभी अभी आई जानकारी के अनुसार hallmark सेंटर जिन जिलों में हैं वही हाल मार्को को अनिवार्य किया गया है ऐसे कुल 256 जिले हैं जहां कल से हाल मार्क अनिवार्य होगा शेष जिले अभी इस अनिवार्यता से बाहर किए गए हैं।
यह दो स्टेजो में अनिवार्य होगा 2nd स्टेज और 3rd स्टेज जब सभी जगह हाल मार्क सेंटर हो जाएगा तभी यह अनिवार्य रूप से सभी जगह लागू होगा।
जिन व्यापारियों का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं है या जिनका टर्नओवर 40 लाख के अंदर हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए स्वैच्छिक सुविधा प्रदान कर दी गई है।
बुलियन को हाल मार्किंग के दायरे में लाया गया है जिसके अंतर्गत सिक्के वगैरा भी शामिल किए गए हैं ताकि प्राइमरी स्टेज से माल की शुद्धता निश्चित की जा सके।
अब सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना है साल में एक बार आपको केवाईसी के जरिए अपनी सूचना देनी है सभी तरह के शुल्क समाप्त कर दिए गए हैं रजिस्ट्रेशन फ्री कर दिया गया है
फेस वन में 256 जिले कल से अनिवार्य hallmark के दायरे में आ गए हैं बचे हुए फेस टू में और संपूर्ण भारत को फेस 3 के अंतर्गत अनिवार्य हॉल मार्किंग के दायरे में लाया जाएगा।

