सरकार ने खत्म कर दिया सारा कंफ्यूजन, लोगों के लिए आई खुशखबरी, अब UPI पेमेंट पर अब नहीं लगेगा GST

अगर आप भी खरीदारी हो लेनदेन के लिए यूपीआई जैसे Google Pay, PhonePe, या Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और…

n67428522917536313952609080c62dd81162b68cce582131df40114bcddfa3ca4303b5f3f125f1ab75dc3c

अगर आप भी खरीदारी हो लेनदेन के लिए यूपीआई जैसे Google Pay, PhonePe, या Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है।

सरकार ने अब इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है कि यूपीआई पेमेंट पर कोई भी जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। चाहे आप ₹2000 से ज्यादा का ही ट्रांजैक्शन क्यों ना करें। वित्त मंत्रालय ने यह ऐलान करके करोड़ों लोगों को खुशी दी है।


पिछले कुछ दिनों से एक कन्फ्यूजन लगातार बना हुआ था जिसकी वजह से कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 6000 व्यापारियों को उनके UPI ट्रांजैक्शन के आधार पर GST के नोटिस भेज दिए गए थे। इस खबर के बाद दिल्ली जैसे दूसरे शहरों में कई दुकानदार यूपीआई पेमेंट लेने से इनकार करने लगे थे। आम लोगों और व्यापारियों के मन में यह डर था कि शायद सरकार अब यूपीआई पेमेंट पर भी टैक्स लगा दे।

इसी बढ़ते हुए कंफ्यूजन को खत्म करने के लिए सरकार ने संसद में एक आधिकारिक बयान जारी किया। राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने कहा कि यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।


उन्होंने यह भी साफ किया कि GST काउंसिल (जो टैक्स की दरों पर फैसला लेती है) ने भी ऐसी कोई सिफारिश नहीं की है। इसका मतलब है कि यह मामला पूरी तरह से अफवाह था और अब चिंता की कोई बात नहीं है।


सरकार का यह ऐलान आम लोगों और खासकर छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है। भारत में आज सब्जी वाले से लेकर बड़े शोरूम तक, हर जगह UPI पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। यह पेमेंट का सबसे आसान, तेज और सुरक्षित तरीका बन चुका है।


इस फैसले से कुछ फायदे होंगे:
टैक्स का डर खत्म: अब लोग बिना किसी चिंता के छोटे-बड़े पेमेंट UPI से कर सकते हैं।


डिजिटल इंडिया को बढ़ावा: यह कदम सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को और मजबूती देगा।


व्यापारियों को आसानी: जो दुकानदार नोटिस के डर से UPI पेमेंट लेने से बच रहे थे, वे अब फिर से आसानी से डिजिटल पेमेंट ले सकेंगे।


कुल मिलाकर, अब यह साफ है कि आपके UPI पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज या टैक्स नहीं लगने वाला है। आप पहले की तरह ही आसानी से डिजिटल पेमेंट करते रह सकते हैं।