युवती ने पहले जबरन बुजुर्ग के साथ बनाया अश्लील वीडियो और फिर अपलोड कर दिया पोर्न साइट पर

जैसलमेर जिले में एक बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में युवती और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार…

n6639998471747046913586cde3864f223292fa946011d76de8718f64b40a0c4b6ef612b5ff51a728ba2b79

जैसलमेर जिले में एक बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में युवती और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।


पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डोडाघाट की निवासी स्मृति जैन (24) और बिहार के वैशाली के निवासी शानू कुमार (28) को जैसलमेर पुलिस की टीम ने नोएडा में पकड़ा और जैसलमेर ले आई।


बताया जा रहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने इस तरह के कोई और वीडियो भी बनाए हैं। स्मृति जैन ने जैसलमेर में 70 वर्षीय बुजुर्ग का उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने का वीडियो बनाया था और जब वीडियो बनाया गया उस समय शानू कुमार चालक की सीट पर था।


इस वीडियो में एक युवती और उसका साथी सुनसान जगह पर कर को रोक कर भेड़ बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है।

यह वीडियो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और यह मामला इसके बाद सामने आया वीडियो के सामने आने के बाद जैसलमेर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और तनोट थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।


अधिकारी ने बताया कि हाल में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महिला दौसा के पास एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने कार रोकी व्यक्ति को बुलाया और दौसा की दूरी पूछी, इसी दौरान महिला ने व्यक्ति को बहलाया-फुसलाया। उन्होंने कहा कि हालांकि चेहरे धुंधले थे लेकिन संदेह है कि आरोपियों ने ही वीडियो बनाया है और मामले की जांच की जा रही है।