हर्निया का पहला ऑपरेशन रहा असफल और दूसरे में चली गई मरीज की जान, अस्पताल में हुआ फिर जमकर हंगामा

निजी अस्पताल में हर्निया ऑपरेशन के दौरान मुजफ्फरनगर के भस्सी गांव निवासी उज्ज्वल चौधरी (35) की मौत हो गई। इसके बाद परिवार और परिचित लोगों…

n666793422174886682062664251e6dae4d4a0df2ceb6f0c9d8c36fdc85d9d060328b243f0113083c4f23f6

निजी अस्पताल में हर्निया ऑपरेशन के दौरान मुजफ्फरनगर के भस्सी गांव निवासी उज्ज्वल चौधरी (35) की मौत हो गई। इसके बाद परिवार और परिचित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

2 जून सुबह करीब 7:00 बजे शुरू हुए इस हंगामे को पुलिस ने संभालने की कोशिश की लेकिन परिजन ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें सामने बुलाने की मांग पर अड़े रहे।


परिजनों का कहना है की उज्जवल को हर्निया की शिकायत थी जिसके चलते ऑपरेशन के लिए 26 मई को उन्हें भर्ती किया गया था।

इसके बाद डॉक्टर ने उसका पहला ऑपरेशन किया तो वह किसी वजह से असफल रहा। वहीं 1 जून की रात डॉक्टर ने दोबारा उसका ऑपरेशन किया और इस दौरान उज्ज्वल की मौत हो गई।


बताया कि उज्ज्वल की वर्ष 2014 में शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। वर्तमान में वह राज नगर एक्सटेंशन के अजनारा इंटरगिटी में परिवार के साथ रह रहे थे। उज्ज्वल ई-कॉमर्स कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।